Myfayth

Kahna Ab To Murli Ki Madhur Suna Do Taan | कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान

ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान 

ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान

मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी मुझको तु पहचान, 

मधुर सुना दो तान.. 

ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान 

जब से तुम संग मैंने अपने, नैना जोड़ लिये हैं

क्या मैया क्या बाबुल, सबसे रिश्ते तोड़ लिए हैं 

तेरे मिलन को व्याकुल हैं, ये कबसे मेरे प्राण

 मधुर सुना दो तान.. 

ओ कान्हा अब तो मुरली की 

मधुर सुना दो तान 

सागर से भी गहरी,  मेरे प्रेम की गहराई 

लोक लाज कुल की मरियादा, सज कर मैं तो आई 

मेरी प्रीती से ओ निर्मोही , अब ना बनो अनजान

मधुर सुना दो तान.. 

ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान

मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी,  मुझको तुम पहचानमधुर सुना दो तान..     मधुर सुना दो तान..

संबंधित पोस्ट

भगवान राधा-कृष्ण की कथा
भगवान कृष्ण और राधा के अनकहे तथ्य
भगवान कृष्ण के 20 भजन और उनके अर्थ
15 सुंदर व्हाट्सएप राधा कृष्ण तस्वीर
भगवान कृष्ण और उनकी वचन के 20 शक्तिशाली उद्धरण

संबंधित भजन: भगवान कृष्ण के शीर्ष 20 भजन और उनके अर्थ

विशेष अनुरोध: पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्ण लिखें !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"C_uayWxzLUUC4": { "on": "visible", "vars": { "event_name": "conversion", "transaction_id": "", "send_to": ["AW-11228319016/iWhqCKbb_a4YEKiaiuop"] } }
Scroll to Top