Radhe Krishna Ki Jyoti Alaukik | राधे कृष्णा की ज्योति अलोकिक
राधे कृष्णा की ज्योति अलोकिक, तीनों लोक में छाये रही है
भक्ति विवश एक प्रेम पुजारिन
फिर भी दीप जलाये रही है…… (2)
कृष्ण को गोकुल से राधे को
बरसाने से बुलाय रही है
दोनों करो स्वीकार कृपा कर, जोगन आरती गाये रही है
दोनों करो स्वीकार कृपा कर, जोगन आरती गाये रही है
भोर भये ते सांज ढ़ले तक, सेवा कौन इतनेम म्हारो
स्नान कराये वो वस्त्र ओढ़ाए वो, भोग लगाए वो लागत प्यारो
कबते निहारत आपकी और, की आप हमारी और निहारो
कबते निहारत आपकी और, की आप हमारी और निहारो
राधे कृष्णा हमारे धाम को, जानी वृन्दावन धाम पधारो
राधे कृष्णा हमारे धाम को, जानी वृन्दावन धाम पधारो
संबंधित पोस्ट
भगवान राधा-कृष्ण की कथा
भगवान कृष्ण और राधा के अनकहे तथ्य
भगवान कृष्ण के 20 भजन और उनके अर्थ
15 सुंदर व्हाट्सएप राधा कृष्ण तस्वीर
भगवान कृष्ण और उनकी शिक्षाओं के 20 शक्तिशाली उद्धरण
विशेष अनुरोध: पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्ण लिखें !!