Myfayth

108 Divya Shaktipeeth | 108 दिव्य शक्तिपीठ

प्रस्तावना भगवान शिव अथवा परमेश्वर सर्वशकिामान है और मां पार्वती (भगवती परमेश्वरी) उनको शक्ति हैं। यह सारा संसार शक्ति और शकिामान से आच्छादित है। इन्हीं से उत्पति और प्रलय होते हैं। यही संसार का मूल आधार हैं। जो इन्हें भलीभांति समझ लेते हैं.यही शक्ति युगल की उपासना करते हैं। शक्ति को परमेश्वर से कभी अलग नहीं किया जा सकता। परमेश्वर से भारत को मिलाने का कार्य भी मां भगवती ही करती है. इसीलिए देश-विदेश में सर्वाधिक भौड़ शक्तिपीठों पर ही होती है। कोटि-कोटि लोगों की मान्यता है कि मां भक्तों को मनोकामना शीघ्र पूरा करती हैं।

शक्तिपीठों की उत्पत्ति कथा के विषय में भिन्न-भिन्न ग्रंथों में अलग अलग वर्णन मिलते हैं। तंत्र चूड़ामणि में 51. देवी भागवत पुराण में 51. शिवचरित में 51.आदिशंकराचार्य द्वारा लिखित ‘अष्टदश शाक्तिमहापौठ’ में 18 महाशकिपीठों का उल्लेख मिलता है। इन 18 शक्तिपीठों में ट्रिंकोमलाई (लका), प्रद्युम्न (गुजरात),जांगलांबा (आलमपुर).पीठापुरम् (आंध्र), द्राक्षाराम (आंध्र).गया (बिहार). दोवाड़ा (छत्तीसगढ़), चामुडेश्वरी (मैसूर). एकयोरिका (नादेड) के पीठ नए स्थान हैं। आदिशंकराचार्य द्वारा रचित ‘अष्टदश शक्तिमहापीठ’ में सभी स्थानों पर सती का कौन-कौन सा अंग गिरा है, यह दर्शाया गया है। ये शक्ति के स्थान अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

‘तंत्र चूडामणि’ में 52 शक्तिपीठों का वर्णन दिया गया है जो प्रामाणिक माने जाते हैं। संसार में 21 शक्तिपीठ ऐसे हैं जिनके स्थान के विषय में विद्धानों एवं भक्तों में मतभेद है। कुछ विद्वान एवं भक्त अपने स्थानों को ही शक्तिपीठ मानते हैं। ऐसे कुल स्थान केवल 21 हैं। यह शक्तिपीठ अपने-अपने क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त एवं आस्था के केंद्र है। इन शक्तिपीठों को समशक्तिपीठ के नाम से संबोधित करना उचित होगा। श्री स्वामी करपात्रीजी महाराज द्वारा लिखे गए लख’शक्तिपीठ रहस्य’ में 29 उपपीठों का उल्लेख किया गया है। अन्य उपशक्तिपीठ तीन हैं। इस प्रकार कुल शकिपीठों की संख्या इस प्रकार है:

1विभिन्न पुराणों के अनुसार शक्तिपीठ53 शझिापीठ
2जिन शकिापीठों में मत-मतावर है ऐसे समशक्तिपीठ21 समशक्तिपीठ
3श्री स्वामी करपात्रीजी के अनुसार 29 उपशक्तिपीठ हैं, जिनमें 6 का अस्तित्व समाप्त हो गया है।23 उपशकिापीठ
4आदिशंकराचार्य द्वारा लिखित अष्टदश शक्तिमहापौटों में से 9 शक्तिपीठ ऐसे है जिनका उल्लेख 51 शक्तिपीठों में नहीं है।09 शक्तिपीठ
5‘त्रिपुरा रहस्य माहात्म्य’ के 48वें अध्याय में प्रधान 12 देवोपीठों का वर्णन किया गया है। जिनमें ‘विध्यवासिनी देवी एवं गढ़कालिका, उज्जैन 52 शक्तिपीठों में शामिल नहीं हैं।02 शक्तिपीठ
6शक्तिपीठ कुल शक्तिपीठ108 शक्तिपीठ

उपरोक्त शक्तिपीठों के सही स्थान एवं उनके सही मार्गों के विषय में अभी पूरा शोध नहीं किया गया है। केवल तीस-चालीस शक्तिपीठ ही अब तक चर्चा तथा तीर्थयात्रा के विषय रहे हैं। उपपौठों के विषय में तो अब तक किसी भी ग्रंथ में कोई विवरण उपलब्ध नहीं है। मेरा प्रयास रहा है कि मैं एक-एक स्थान की यात्रा कर मां परमेश्वरी के इन दिव्य, महिमामयी वैभवपूर्ण आस्था केंद्रों के एक-एक स्थान का पूर्ण विवरण भक्तों के सामने रख सकू। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हो इस ग्रंथ की रचना की गई है। कई लाख किलोमीटर की निरंतर यात्रा के बाद प्रसाद स्वरूप अब यह ग्रंथ आपके हाथों में समर्पित है। इस ग्रंथ की रचना हंतु शिवपुराण, देवीभागवत पुराण, गौता प्रेस का शक्ति अंक, त्रिपुरा रहस्य एवं तीन सौ से अधिक पुस्तकों तथा ग्रंथों का संदर्भ ग्रहण किया गया है। संदर्भ ग्रहण के पश्चात संपूर्ण भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश के एक-एक स्थान की यात्रा करके प्राप्त विवरण के अनुसार मंदिरों के संबंध में नवीनतम जानकारियां दी गई हैं। इस ग्रंथ में देवी भगवती के समस्त शक्तिपीठों का सचित्र उल्लेख किया गया है, जिनकी कुल संख्या 108 है। सभी देवी मंदिरों से संबंधित सभी बिंदुओं पर संक्षिप्त लेखन का प्रयास किया गया है। स्थापना काल, स्थापना करने वाले का नाम, मंदिर की वास्तुकला. मां का स्वरूप, मंदिर का क्षेत्रफल, दर्शनार्थियों की वार्षिक संख्या, पुजारियों, कर्मचारियों की संख्या. फल, फूल एवं प्रसाद की दुकानों की संख्या, वार्षिक बजट. मंदिर में मनाए जाने वाले पर्व व त्योहार. मार्ग परिचय आदि सभी विषयों पर आवश्यकतानुसार लिखा गया है जिससे भक्तों को देवी-मंदिरों के विषय में पूर्ण विवरण मिल सके तथा उनके महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके। यह ग्रंथ देवी-भक्तों के चरणों में सादर समर्पित है

स्थानदेवी का स्थानपीठ
जम्मू और कश्मीर
जम्मूवैष्णों देवीसमशक्तिपीठ
जम्मूवैष्णों देवीशक्तिपीठ
पंजाब
जालंधरविश्वमुखी देवीसमशक्तिपीठ
पटियालाकालिका देवीशक्तिपीठ
हरियाणा
कुरुक्षेत्रभद्रकाली
पंचकुलामनसा देवी
हिमाचल प्रदेश
बिलासपुरनैना देवीसमशक्तिपीठ
ऊनाचितपूर्णासमशक्तिपीठ
काँगड़ाज्वालागीशक्तिपीठ
काँगड़ावृजेश्वरी देवीशक्तिपीठ
काँगड़ाचामुंडा देवीसमशक्तिपीठ
दिल्ली
दिल्लीयोगमायाशक्तिपीठ
उत्तराखंड
नैनीतालनयना देवीसमशक्तिपीठ
बागेश्वरभद्रकालीसमशक्तिपीठ
चम्पावतपूर्णागिरिसमशक्तिपीठ
देहरादूनकुंजापुरीसमशक्तिपीठ
हरिद्वारमाया देवीसमशक्तिपीठ
उत्तर प्रदेश
इलाहाबादललिता देवीशक्तिपीठ
इलाहाबादकल्याणी देवीउपशक्तिपीठ
इलाहाबादआलोची देवीउपशक्तिपीठ
इलाहाबादराजराजावरीउपशक्तिपीठ
इलाहाबादललिता देवीउपशक्तिपीठ
रमाबाई नगरमुक्तेश्वरी देवीसमशक्तिपीठ
बलरामपुरदेवी पाटनसमशक्तिपीठ
मधुराचामुंडा देवीशक्तिपीठ
वाराणसीविशालाक्षीशक्तिपीठ
मिर्जापुरविध्यवासिनीशक्तिपीठ
सीतापुरमां ललितादेवीअष्टशतपीठ
सहारनपुरशाकुंभरी देवीउपशक्तिपीठ
गाजीपुरकामाख्या धामउपशक्तिपीठ
बिहार
मुंगेरचंडिका स्थानसमशक्तिपीठ
समस्तीपुरमिथिला भगवती स्थानसमशक्तिपीठ
पटनामगध (पटनेश्वरी)शक्तिपीठ
हाजीपुरवृद्धांचा देवीउपशक्तिपीठ
आराआरण्य देवीसमशक्तिपीठ
डेहरी आन सोनतारा चंडी मंदिरसमशक्तिपीठ
सहरसाउग्रतारासमशक्तिपीठ
गयासर्वमंगलासमशक्तिपीठ
झारखंड
हजारोवागरजरप्पासमशक्तिपीठ
देवघरपार्वती मंदिरसमशक्तिपीठ
छत्तीसगढ़
बिलासपुरमहामायाशक्तिपीठ
दंतेवाड़ामां दंतेश्वरी देवीशक्तिपीठ
मध्य प्रदेश
अमरकंटकशोणशक्तिपीठ
उज्जैनहरसिद्धिशक्तिपीठ
उज्जैनगढ़कालिकाशक्तिपीठ
सतनामां शारदाशक्तिपीठ
पन्नापदमावती देवीशक्तिपीठ
राजस्थान
अजमेरमाता गायत्रीशक्तिपीठ
जयपुरअम्बिका विराटशक्तिपीठ
आबू रोडअंबाजीसमशक्तिपीठ
बांसवाड़ात्रिपुरा सुंदरीसमशक्तिपीठ
गुजरात
जूनागढ़अंबादेवीसमशक्तिपीठ
बनासकाठाअंबाजीशक्तिपीठ
महाराष्ट्र
कोल्हापुरकरवीरशक्तिपीठ
नासिकभद्रकाली जनस्थानशक्तिपीठ
तमिलनाडु
कन्याकुमारीशुचीदमशक्तिपीठ
कन्याकुमारीकुमारी देवीशक्तिपीठ
कांचीपुरमकांचीशक्तिपीठ
मदुरैमौनाक्षीअष्ट शक्तिपीठ
कर्नाटक
मैसूरचामुंडेश्वरीशक्तिपीठ
आंध्र प्रदेश
महबूबनगरजोगलांचाशक्तिपीठ
पूर्वी गोदावरीगोदावरीशक्तिपीठ
कुन्तश्री शैतशक्तिपीठ
पूर्वी गोदावरीपुरुडांतिकाशक्तिपीठ
पूर्वी गोदावरीमाणिक्यांचा देवीसमशक्तिपीठ
उड़ीसा
जगन्नाथपुरीमा विमलाशक्तिपीठ
जाजपुरगिरिजा देवीसमशक्तिपीठ
संबलपुरमानेश्वरी देवीसमशक्तिपीठ
पश्चिम बंगाल
वर्धमानयुगाद्याशक्तिपीठ
वीरभूमिमहिषासुर मर्दिनीशक्तिपीठ
वीरभूमिनलहतेश्वरी देवीशक्तिपीठ
वीरभूमिफुल्लराशक्तिपीठ
वीरभूमिनदिकंशारीशक्तिपीठ
वीरभूमिदेव गरबासमशक्तिपीठ
वीरभूमितारापीठसमशक्तिपीठ
मिदनापुरविभाषशक्तिपीठ
जलपाईगुड़ीभ्रामरी देवीशक्तिपीठ
जलपाईगुड़ीत्रिस्योताउप शक्तिपीठ
जलपाईगुड़ीशालेश्वरी देवीउप शक्तिपीठ
हुगतीकिरीतेश्वरीशक्तिपीठ
कोलकाताकालीशक्तिपीठ
कोलकाताबहुलाशक्तिपीठ
कोलकाताचंडीतलासमशक्तिपीठ
असम
गुवाहाटीकामाख्याशक्तिपीठ
गुवाहाटीद्विधेश्वरी माताउप शक्तिपीठ
गुवाहाटीउग्रताराउप शक्तिपीठ
धुबरीमहामायासमशक्तिपीठ
पूर्वोत्तर भारत
मेधालयजयंतीशक्तिपीठ
उदयपुरत्रिपुरा सुंदरीशक्तिपीठ
बांग्लादेश
चटगांवभवानी मंदिरशक्तिपीठ
खुलनाजसरेश्वरीशक्तिपीठ
सिलहटश्रीपर्वतशक्तिपीठ
बोरीसलसुनंदा देवीसमशक्तिपीठ
बांगड़ाभवानी करतोयाशक्तिपीठ
बंगुराभवानीसमशक्तिपीठ
श्रीलंका
चिल्लायाभद्रकालो लंकाशक्तिपीठ
ट्रिकोमलाईशंकरीदेवीशक्तिपीठ
पाकिस्तान
प. पाकिस्तानहिंगलाजशक्तिपीठ
नेपाल
काठमांडूगुहोश्वरीशक्तिपीठ
मुस्तांगगंडकोशक्तिपीठ
काठमांडूरक्तकालीउप शक्तिपीठ
धनुषामिथिला (जगवासिनो)शक्तिपीठ
सुनसरीदंतकालीउप शक्तिपीठ
चीन
तिब्बतमानस (दाक्षायिणी)शक्तिपीठ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top