Myfayth

श्री बाबोसा भगवान के 108 नाम: नामावली (Babosa Bhagwan 108 Naam)

बाबोसा भक्तों का यह विश्वास है कि जो भी श्री बाबोसा भगवान के 108 नामों का पूर्ण भक्ति एवं विश्वास से जाप करता है, श्री बाबोसा भगवान उसके हित में की गई हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
READ MOREPlayback speed1x Normal00:00/02:22Skip
ओंकाराय नमः ।

ॐ बाबोसा देवाय नमः ।

ॐ पन्नाय नमः ।

ॐ छगनी सुताय नमः ।

ॐ चूरू निवासाय नमः ।

ॐ गदाधराय नमः ।

ॐ कृपाकराय नमः ।

ॐ ब्र्हमाचारिण नमः ।

ॐ कुमाराय नमः ।

ॐ घेवरचंद नन्दनाय नमः । 10

ॐ रोग्नाशनाय नमः ।

ॐ हनुमत रूपाय नमः ।

ॐ हनुमत प्रियाय नमः ।

ॐ जीवन दात्रे नमः ।

ॐ मृत्यु हराय नमः ।

ॐ जयाय नमः ।

ॐ विजयाय नमः ।

ॐ भक्त मनः स्थिताय नमः ।

ॐ कष्ट हराय नमः ।

ॐ संकट विमोचनाय नमः । 20

ॐ शांति दूताय नमः ।

ॐ बाला रूपाय नमः ।

ॐ महाबलाय नमः ।

ॐ वरदाय नमः ।

ॐ कलियुग वरदाय नमः ।

ॐ भक्त ईष्ट देवता रूपाय नमः ।

ॐ भक्त कुल देवता रूपाय नमः ।

ॐ तपस्फलाय नमः ।

ॐ कोठारी कुल दीपाय नमः ।

ॐ हनुमत नाम जपकराय नमः । 30

ॐ हनुमत ह्रदय स्थिताय नमः ।

ॐ नीलवर्ण अश्वारूढाय नमः ।

ॐ प्रत्यक्ष देवताय नमः ।

ॐ वंश वृद्धिकराय नमः ।

ॐ सौभाग्य दात्रे नमः ।

ॐ दुर्भाग्य नाशनाय नमः ।

ॐ सुख समृद्धि प्रदायकाय नमः ।

ॐ जन्मान्तर ऋण विमोचनाय नमः ।

ॐ सौम्य मूर्तिने नमः ।

ॐ शांति स्वरूपाय नमः । 40

ॐ ज्योति स्वरूपाय नमः ।

ॐ भक्त वत्सलाय नमः ।

ॐ लोक नायकाय नमः ।

ॐ लोक रक्षकाय नमः ।

ॐ भय नाशनाय नमः ।

ॐ तंत्र शक्ति हरायकाय नमः ।

ॐ भूत प्रेत पिशाच नाशनाय नमः ।

ॐ स्वर्ण मुकुट धारणाय नमः ।

ॐ कर्ण कुंडल धारणाय नमः ।

ॐ आत्म शुद्धाय नमः । 50

ॐ काम क्रोध नाशनाय नमः ।

ॐ मातृ पितृ भक्ताय नमः ।

ॐ कालान्तकाय नमः ।

ॐ कालहराय नमः ।

ॐ कारागृह विमोक्त्रे नमः ।

ॐ चिरंजीविने नमः ।

ॐ उज्ज्वलाय नमः ।

ॐ कीर्तर्ये नमः ।

ॐ भक्त मान संरक्षणाय नमः ।

ॐ शरणागत रक्षकाय नमः । 60

ॐ त्रैलोक्य अधिपतये नमः ।

ॐ सर्व देव स्वरूपाय नमः ।

ॐ बुद्धि दात्रे नमः ।

ॐ रिद्धि सिद्धि दात्रे नमः ।

ॐ विद्या दात्रे नमः ।

ॐ शांति दात्रे नमः ।

ॐ योग मूर्तये नमः ।

ॐ धर्म रक्षकाय नमः ।

ॐ महावीराय नमः ।

ॐ मार्ग बंधवे नमः । 70

ॐ मार्ग दर्शकाय नमः ।

ॐ दुर्विचार नाशनाय नमः ।

ॐ सदगति प्रदाय नमः ।

ॐ अतुल्याय नमः ।

ॐ जितेन्द्रियाय नमः ।

ॐ प्रसादाय नमः ।

ॐ दुष्ट गृह निहन्त्रे नमः ।

ॐ पिशाच गृह घातकाय नमः ।

ॐ बाल गृह विनाशाय नमः ।

ॐ सचिदानान्दाय नमः । 80

ॐ पुरुषोत्तमाय नमः ।

ॐ सर्वभोमाया नमः ।

ॐ उत्तम श्री परिवाराय नमः ।

ॐ राम चरित्र भजनाय नमः ।

ॐ अपार करुणामूर्तये नमः ।

ॐ धैर्य प्रदायकाय नमः ।

ॐ सूर्य कोटिप्रकाशाय नमः ।

ॐ मंगल प्रदायकाय नमः ।

ॐ माया निकृत्तकाय नमः ।

ॐ अभस्मराय नमः । 90

ॐ ज्ञान विग्रहाय नमः ।

ॐ एकाय नमः ।

ॐ अनेकाय नमः ।

ॐ गुणाय नमः ।

ॐ गुण निधवे नमः ।

ॐ जगत गुरुवे नमः ।

ॐ दिव्य औषधि बसाय नमः ।

ॐ शोकहारिणे नमः ।

ॐ मिष्ठान प्रियाय नमः ।

ॐ बलभुजे नमः । 100

ॐ सन्मार्ग स्थापित नमः ।

ॐ कीर्तन प्रियाय नमः ।

ॐ शाकिनी डाकिनी यक्ष रक्षा भूत प्रपंचनाय नमः ।

ॐ भस्मरुपेण औषधि प्रदाय नमः ।

ॐ जल रुपेण व्याधि निवृत्तकाय नमः ।

ॐ मंजु ह्रदया स्थिताय नमः ।

ॐ प्रकाश गृहस्थिताय नमः ।

ॐ मोक्ष दात्रे नमः । 108

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top