Myfayth

गणेश अंग पूजा मंत्र (Ganesha Anga Puja Mantra)

सनातन पूजा पद्धति में अंग पूजा किसी भी देव पूजा अनुष्ठान का अभिन्न अंग है। श्री गणेश पूजा के दौरान, भक्त भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का प्रयोग अंग पूजा के लिए करते हैं। इसके अंतर्गत अंग पूजा में भगवान श्री गणेश के शरीर के प्रत्येक महत्वपूर्ण अंग की पूजा पवित्र मंत्र जाप के साथ करने का विधान है।
READ MOREPlayback speed1x Normal00:00/02:17Skip
गणेशोत्सव के दौरान आने वाली गणेश चतुर्थी को भक्त भगवान श्री गणेश की विभिन्न पूजाओं के साथ साथ श्री गणेश अंग पूजा भी करते हैं।

भगवान श्री गणेश अंग पूजा मंत्र

❀ ॐ गणेश्वराय नमः – पादौ पूजयामि ।

❀ ॐ विघ्नराजाय नमः – जानुनि पूजयामि ।

❀ ॐ आखुवाहनाय नमः – ऊरूः पूजयामि ।

❀ ॐ हेरम्बाय नमः – कटि पूजयामि ।

❀ ॐ कामरी सूनवे नमः – नाभिं पूजयामि ।

❀ ॐ लम्बोदराय नमः – उदरं पूजयामि ।

❀ ॐ गौरीसुताय नमः – स्तनौ पूजयामि ।

❀ ॐ गणनाथाय नमः – हृदयं पूजयामि ।

❀ ॐ स्थूल कण्ठाय नमः – कण्ठं पूजयामि ।

❀ ॐ पाश हस्ताय नमः – स्कन्धौ पूजयामि ।

❀ ॐ गजवक्त्राय नमः – हस्तान् पूजयामि ।

❀ ॐ स्कन्दाग्रजाय नमः – वक्त्रं पूजयामि ।

❀ ॐ विघ्नराजाय नमः – ललाटं पूजयामि ।

❀ ॐ सर्वेश्वराय नमः – शिरः पूजयामि ।

❀ ॐ गणाधिपताय नमः – सर्वाङ्गाणि पूजयामि ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top