श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करे मीरा को यूंही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम….. (2)
राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम
जमुना की लहरें, बंसीवट की छैया
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो, सारा ब्रिज धाम,
लोग करे मीरा को यूंही बदनाम
कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए, वह उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
संबंधित पोस्ट
भगवान राधा-कृष्ण की कथा
भगवान कृष्ण और राधा के अनकहे तथ्य
भगवान कृष्ण के 20 भजन और उनके अर्थ
15 सुंदर व्हाट्सएप राधा कृष्ण तस्वीर
भगवान कृष्ण और उनकी वचन के 20 शक्तिशाली उद्धरण
संबंधित भजन: भगवान कृष्ण के शीर्ष 20 भजन और उनके अर्थ
विशेष अनुरोध: पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्ण लिखें !!