मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला,
नन्द लाला ओ गोपाला,
मुरली की आवाज राधे बरसाने सुनी थी,
राधे दोहडी चली आई रे नंदलाला,
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
मुरली की आवाज मीरा वृन्दावन सुनी थी,
प्रीत मीरा ने लगाई रे नन्द लाला,
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
मुरली की आवाज गोपियाँ यमुना पे सुनी थी,
गोपियाँ खींची चली आई रे नन्द लाला,
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
मुरली की आवाज भक्त नरसी ने सुनी थी,
लाज तूने ही बचाई रे नन्द लाला,
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
मुरली की आवाज मित्र सुदामा ने सुनी थी,
यारी तुह्ने ही निभाई रे नंदलाला,
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला,
मुरली की आवाज तेरे भक्तो ने सुनी थी,
नैया पार तू लगाई दे नन्द लाला,.
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
संबंधित पोस्ट
भगवान राधा-कृष्ण की कथा
भगवान कृष्ण और राधा के अनकहे तथ्य
भगवान कृष्ण के 20 भजन और उनके अर्थ
15 सुंदर व्हाट्सएप राधा कृष्ण तस्वीर
भगवान कृष्ण और उनकी वचन के 20 शक्तिशाली उद्धरण
संबंधित भजन: भगवान कृष्ण के शीर्ष 20 भजन और उनके अर्थ
विशेष अनुरोध: पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्ण लिखें !!