बड़ा नटखट है रे, कृष्णा कन्हैया
का करे यशोदा मैया
ढूंढे री अखिया, उसे चहू ओर,
जाने कहाँ छुप गया, नंदकिशोर।
उड़ गया ऐसे, जैसे पुरवईया,
का करे यशोदा मैया॥
आ तोहे मैं, गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ।
धुप जगत है रे, ममता है छईया,
का करे यशोदा मैया॥
मेरे जीवन का तू, एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहे, समझा वो अपना।
सबका है प्यारा, बंसी बजयिया,का करे यशोदा मैया॥
संबंधित पोस्ट
भगवान राधा-कृष्ण की कथा
भगवान कृष्ण और राधा के अनकहे तथ्य
भगवान कृष्ण के 20 भजन और उनके अर्थ
15 सुंदर व्हाट्सएप राधा कृष्ण तस्वीर
भगवान कृष्ण और उनकी वचन के 20 शक्तिशाली उद्धरण
संबंधित भजन: भगवान कृष्ण के शीर्ष 20 भजन और उनके अर्थ
विशेष अनुरोध: पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्ण लिखें !!