आरती: श्री बाल कृष्ण जी (Aarti: Shri Bal Krishna Ki Keejen)
आरती बाल कृष्ण की कीजै,
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥
श्री यशोदा का परम दुलारा,
बाबा के अँखियन का तारा ।
गोपियन के प्राणन से प्यारा,
इन पर प्राण न्योछावर कीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
बलदाऊ के छोटे भैया,
कनुआ कहि कहि बोले मैया ।
परम मुदित मन लेत बलैया,
अपना सरबस इनको दीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
श्री राधावर कृष्ण कन्हैया,
ब्रज जन को नवनीत खवैया ।
देखत ही मन लेत चुरैया,
यह छवि नैनन में भरि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
तोतली बोलन मधुर सुहावै,
सखन संग खेलत सुख पावै ।
सोई सुक्ति जो इनको ध्यावे,
अब इनको अपना करि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
आरती बाल कृष्ण की कीजै,
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥
संबंधित पोस्ट
भगवान राधा-कृष्ण की कथा
भगवान कृष्ण और राधा के अनकहे तथ्य
भगवान कृष्ण के 20 भजन और उनके अर्थ
15 सुंदर व्हाट्सएप राधा कृष्ण तस्वीर
भगवान कृष्ण और उनकी शिक्षाओं के 20 शक्तिशाली उद्धरण
विशेष अनुरोध: पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्ण लिखें !!