Myfayth

आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन: भोग आरती (Aao Bhog Lagao Mere Mohan: Bhog Aarti)

आरती : आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन

ऐसा भोग लगाओ मेरे मोहन,
सब अमृत हो जाये मेरे मोहन।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

दुर्योधन की मेवा त्यागी,
साग विदुर घर पाओ मेरे मोहन।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

सबरी के बेर सुदामा के तन्दुल,
रूचि रूचि भोग लगाओ मेरे मोहन।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

राधा और मीरा भी बोले,
मन मंदिर में आओ मेरे मोहन।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

हम भक्तो की यही है अरजी,
आकर दरश दिखाओ मेरे मोहन।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

यहाँ पढ़े : आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन अंग्रेजी में

Video credits :-
Titleआओ भोग लगाओ मेरे मोहन
AlbumChaturth Shri Shyam Kirtan Mahotsav Chandershekhar Park Shalimar Garden jagran
Digital WorkSONOTEK

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top